बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली सूची, सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्या भी लड़ेंगे चुनाव, देवबंद से विधायक कुंवर बृजेश और बेहट से नरेश सैनी को टिकट।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 105 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सीट से टिकट दिया गया है।
पहली लिस्ट में सहारनपुर के सभी सातों सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है जो बल से वर्तमान विधायक कुंवर बृजेश सिंह पर एक बार फिर बीजेपी ने भरोसा जताया।
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें सीएम योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव केशव मौर्या कौशाम्बी की सिराथू सीट से लड़ेंगे।
बीजेपी ने 44 ओबीसी 19 और 10 महिलाओं को टिकट दिया है।
सूची।
सरधना - संगीत सोम
गढ़ मुक्तेश्वर - हरेंद्र तेवतिया
ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह
दादरी- तेजपाल नागर
ख़ैर - अनूप प्रधान
हस्तिनापुर- दिनेश खटीक
मेरठ केंट- अमित अग्रवाल
मेरठ साऊथ-सोमेंद्र तोमर
बागपत - योगेश धामा
कोल -अनिल पराशर
थानाभवन- सुरेश राणा
नॉएडा -पंकज सिंह
किठोर- सत्यवीर त्यागी
बुढ़ाना-उमेश मलिक
मुजफ्फरनगर-कपिल देव अग्रवाल
साहिबाबाद- सुनील शर्मा
धौलाना- धर्मेश
सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह
बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी
सायना- देवेंद्र चौधरी
ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह
बरौली- जयबीर सिंह
अतरौलि- संदीप सिंह
कोल- अनिल पराशर
छाता- लक्ष्मीनारायण
माड- राजेश चौधरी
गोवर्धन- मेघराज सिंह
मथुरा- श्रीकांत शर्मा
बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव
एत्मदपुर- धर्मपाल
आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय
आगरा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल
आगरा देहात- बेबिरानी रानी मोर्या
फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल
वाह- रानी पक्षालिका
आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य चुनाव लड़ेंगी,उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल हैं मौर्य, वर्तमान में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।
सहारनपुर में सातों सीटों पर की गई घोषणा।
सहारनपुर-राजीव गुम्बर पूर्व विधायक
नकुड़-मुकेश चौधरी
देवबंद-कुंवर बृजेश सिंह वर्तमान विधायक
गंगोह-कीरत सिंह वर्तमान विधायक
देहात-जगपाल सिंह पूर्व विधायक (bsp)
रामपुर-देवेन्द्र निम वर्तमान विधायक
बेहट-नरेश सैनी वर्तमान विधायक (कांग्रेस से)
भाजपा ने 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे
बीजेपी ने अपने पहले और दूसरे फेस की लिस्ट जारी की जिसमें भाजपा ने 83 मौजूदा विधायकों में से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया, तो वही 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे और नए चेहरों को टिकट दिया।
DT Network
0 Comments