सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास, कहा आतंकियों को ठोकने के लिए देवबंद में स्थापित किया जा रहा है यह सेंटर।
देवबंद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवबद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास किया, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद को ठोकने के लिए हम इस सेंटर की स्थापना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का सभी को लाभ मिलना चाहिए लेकिन सुरक्षा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह एटीएस कमांडो सेंटर देवबंद और सहारनपुर के लिए नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के लिए स्थापित किया जा रहा है जहां हर समय 56 कमांडो तैनात रहेंगे।
मंगलवार को करीब 2:50 बजे देवबंद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हाईवे पर स्थित सभा स्थल से ही एटीएस कमांडो सेंटर और अन्य 150 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर और दंगों को लेकर समाजवादी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि पहले जिस पैसे की बंदरबांट होती थी आज वह पैसा प्रदेश के विकास कार्यों में खर्च हो रहा है। उन्होंने सहारनपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज का नाम काशीराम मेडिकल कॉलेज से बदल दिए जाने पर भी समाजवादी सरकार पर तंज कसा साथ ही कहा कि जो लोग राम भक्तों पर गोली चलाते थे आज वह लोग भी राम मंदिर बनाने की बात करते हैं।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें दंगाइयों को सम्मान देने का काम करती थी आज की सरकार दंगाइयों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई कर रही है कि उनकी सात पीढ़ियां भी उसकी भरपाई नहीं कर पाएंगी। पिछली सरकार बाबा साहेब का अपमान करने का काम कर रही थी। हमारी सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान दिया, मोदी जी ने बाबा साहेब के पांच स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया।
बेटियों की सुरक्षा के लिए जो खतरा बने हुए थे उन्हें मालूम है कि अब अगर बेटियों को लिए खतरा पैदा किया तो उसका अंजाम भी उन्हें भुगतना होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबका साथ और सब के विकास की नीति पर काम कर रहे हैं, सरकारी योजनाओं का सभी को बिना भेदभाव लाभ मिलना चाहिए लेकिन सुरक्षा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएग, देश और सभी नागरिक को सुरक्षा देने के लिए देवबंद में इस एटीएस कमांडो सेंटर की स्थापना की जा रही है।
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर की जमकर तारीफ की और पिछले दिनों सहारनपुर में स्थापित राजकीय विश्वविद्यालय के हवाले से भी अपनी सरकार की सराहना करते हुए विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि हमने सहारनपुर और लखनऊ को एक जैसा समझा है लेकिन पहले के मुख्यमंत्री 5 साल में शायद एक बार ही सहारनपुर आए हो, उन्होंने कहा कि कैराना से पलायन करान वाले आज सब्जी बेच रहे हैं।
उन्होंने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बबुआ भी आज राम मंदिर निर्माण की बात करते हैं और उनको सपने में भगवान कृष्ण आ रहे हैं जो कह रहे हैं कि जब सरकार मिली थी उस वक्त तो दंगे करवाए और राम भक्तों पर गोलियां चलवाई आज राम मंदिर की बात करते हो। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष गिरगिट की तरह ऐसे रंग बदलता है जिस के सामने गिरगिट भी शर्मा जाए लेकिन हमारी सरकार सभी के लिए विकास के कार्य करने का काम कर रही है जो पैसा पहले बंदरबांट होता था आज वह प्रदेश के विकास में लग रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने एटीएस और एसटीएफ की भी जमकर तारीफ की और कहा कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता है, क्योंकि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो उनकी सात पीढ़िया उसकी भरपाई करते-करते थक जाएंगी।
उन्होंने अपनी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हमारे 5 वर्ष के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ क्योंकि आज दंगाइयों को उनके असल ठिकाने पर पहुंचा दिया गया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन दिए साथ ही उनकी सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार प्रदेश के एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट युवा बना रही है।
सीएम ने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों के साथ परंपरागत रूप से अपने भाषण की शुरुआत की और अपने पूरे भाषण में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी और राम मंदिर आस्था जैसे शब्द पर जोर दिया, साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया, देवबंद में सीएम योगी आदित्यनाथ 2:45 बजे पहुंचे और करीब 22 मिनट उन्होंने भाषण दिया। लेकिन अपने पूरे भाषण में उन्होंने विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद का कोई जिक्र नहीं किया। खास बात यह है कि देवबंद को जिला बनाने जैसी उम्मीदें लगाने वालों को भी सीएम ने मायूस किया है।
सीएम के दौरे के चलते यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे और हाईवे पर स्थित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे, ड्रोन कैमरों समेत कई जिलों की पुलिस फोर्स और आला अधिकारी सुरक्षा में लगे थे, खुफिया महकमा और सभी अफसर भी चाक-चौबंद अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए।
इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक कुंवर विजय सिंह और जिले के अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
समीर चौधरी।
0 Comments