भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी से मुलाकात।
देवबंद: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां के बीच भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख और दारुल उलूम देवबंद के सदर उल मुदर्रिसीन मौलाना सैयद अरशद मदनी से उनके आवास पर मुलाकात करके दुआएं ली।
शनिवार को देवबंद पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी से उनके आवास पर मुलाकात की और उनसे दुआएं ली।
कुंवर बासित अली ने बताया कि वह देवबंद में मौलाना सैयद अरशद मदनी से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मौलाना सैयद अरशद मदनी हमारे बुजुर्ग और बड़े हैं मैं उनसे सिर्फ दुआएं लेने और उनका स्वास्थ्य जानने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि मौलाना से चुनाव संबंधी कोई खास बात नहीं हुई लेकिन उनसे मौजूदा हालात पर चर्चा जरूर हुई है। उन्होंने कहा कि मौलाना सैयद अरशद मदनी हम सभी के बुजुर्ग हैं और उनकी दुआएं हमारे लिए बहुत जरूरी है।
मौलाना के आवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली और मौलाना सैयद अरशद मदनी के बीच करीब आधा घंटा मुलाक़ात हुई है, हालांकि भाजपा नेता कुंवर बासित अली का कहना है कि यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी इसमें चुनाव को लेकर किसी तरह की वार्ता नहीं हुई है लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच मौलाना मदनी से हुई भाजपा नेता की मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाएं होना शुरू हो गई है।
समीर चौधरी।
0 Comments