देवबंद में आरोपी पुलिस कस्टडी से हथकड़ी के साथ फरार, पुलिस विभाग में हड़कंप।

देवबंद में आरोपी पुलिस कस्टडी से हथकड़ी के साथ फरार, पुलिस विभाग में हड़कंप।
देवबंद: रेलवे रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया आरोपी शौचालय की जाली तोड़कर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नानौता पुलिस गंगोह निवासी अवैध हथियार रखने के आरोपी नदीम का मेडिकल कराने के लिए देवबंद के रेलवे रोड स्थित अस्पताल में लाई थी जहां से उसे देवबंद जेल में भेजा जाना था, बताया जाता है कि आरोपी पुलिस से शौच करने बात कहते हुए शौचालय गया और शौचालय की जाली तोड़कर वहां से फरार हो गया।
आरोपी के साथ दो पुलिसकर्मी थे काफी देर इंतजार करने के बाद जब आरोपी शौचालय से बाहर नहीं आया तो पुलिस कर्मियों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ कर देखा तो उनके होश उड़ गए। आरोपी शौचालय की पीछे लगी जाली तोड़कर वहां से कूदकर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फरार आरोपी के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है मैं बाहर हूं, पुलिस इस संबंध में जरूरी कार्रवाई कर रही है और जल्दी आरोपी को तलाश कर लिया जाएग।

समीर चौधरी/मौहम्मद रियाज़

Post a Comment

0 Comments

देश