आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ चलाई मुहिम,लहन व कच्ची शराब बरामद।

आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ चलाई मुहिम, लहन व कच्ची शराब बरामद।
देवबंद: विधानसभा चुनाव से पूर्व आबकारी विभाग एक्शन मूड में है। शुक्रवार को टीम ने क्षेत्र में विभिन्न गांवों में छापामारी कर काफी मात्रा में कच्ची शराब व लहन बरामद किया है।
शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के जड़ौदा जट, कुरलकी, लालवाला, करंजाली, बास्तम, न्यामतपुर और फुलास अकबरपुर आदि गांव के जंगलों में छापामारी की। इस दौरान टीम ने जमीन में छिपाकर रखा गया करीब एक हजार किलो लहन तथा करीब 30 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद की। हालांकि इस दौरान कोई भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका। बरामद लहन को नष्ट कराया गया। आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ की जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। जो कोई भी इस धंधे से जुड़ा मिलेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश