चुनाव से पहले योगी सरकार की बड़ी सौगात, किसानों के बाद सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली के रेट किए हाफ।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए बिजली के रेट साफ करने का ऐलान किया है, इससे पहले गुरुवार को प्रदेश सरकार ने किसानों के बिजली के बिल माफ करने का फैसला किया था जबकि शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट करके किसानों के बाद शहरी बिजली उपभोक्ताओं को यह बड़ी राहत दी है।
गौरतलब है कि इसी वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर वादों और दावों का दौर शुरू हो गया है, जहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का एलान किया था वहीं अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने की सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली के रेट हाफ कर दिए हैं।
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारी में मशगूल सभी राजनीतिक दल कुछ न कुछ सौगात देने का वादा कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों को बिजली बिल में राहत देने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 3 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटाकर 65 रुपये प्रति हॉर्स पावर करने का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से तीन ट्वीट किए गए हैं। इनमें बिजली के बिल को कम करने की घोषणा की गई है। पहले ट्वीट में लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शनों की विद्युत दरों में 50 फीसदी की कमी कर बड़ी राहत देने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक अभिनंदन।'
उनके दूसरे ट्वीट में कहा गया है, ‘निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 1 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा. अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा।’
वहीं, तीसरे ट्वीट में ऐलान किया गया है, ‘शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 3 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा. एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 83 पैसे प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगी।’
DT Network
0 Comments