देवबंद: उत्तर प्रदेश सिख फोरम की बैठक में पंथ के प्रमुख विद्वान व समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह दर्दी को भारत सरकार द्वारा पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया गया।
फोरम की बैठक में महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि जगजीत सिंह दर्दी ने आजीवन कौम का दर्द अपने दिल में बसाकर समाज की सेवा करते हुए सामाजिक कार्यों में बढ चढकर योगदान दिया है जिस कारण भारत सरकार ने उन्हें पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस सम्मान के लिए पूरा सिख समाज आभारी है।
फोरम के देवबंद नगर प्रभारी बलदीप सिंह व सह प्रभारी राजेश अनेजा ने कहा कि दर्दी को पदम श्री मिलना पूरी कौम का सम्मान है। उनकी सेवाओं के पंजाबी समाज उनका हमेशा ऋणी रहेगा।
अध्यक्षता मनमोहन सिंह व संचालन अंकुश छाबड़ा ने किया। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, हरपाल सिंह कपूर, मनिंदर सिंह, अमनदीप कपूर, डा. गुरदीप सिंह सोढी, चंद्रदीप सिंह, दिलबाग सिंह उप्पल, शुशविंदर पाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, मनीष भारती, राजपाल नारंग आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments