पुलिस का बेहतरीन और फ्रेंडली परिचय देने वाले असगर अली को खानकाह पुलिस चौकी से दी गई भावभीनी विदाई।

पुलिस का बेहतरीन और फ्रेंडली परिचय देने वाले असगर अली को खानकाह पुलिस चौकी से दी गई भावभीनी विदाई।
देवबंद: देवबंद कोतवाली क्षेत्र की सबसे चर्चित खानकाह पुलिस चौकी के इंचार्ज असगर अली करीब दो साल की अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के बाद अपनी नई जिम्मेदारी निभाने के लिए थाना मिर्जापुर के अंतर्गत आने वाली बादशाहीबाग पुलिस चौकी पर पहुंच गए हैं।
देवबंद से उनकी भावभीनी विदाई के लिए लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर और गुलदस्ते पेश करके उनकी सेवाओं का बखान किया।
बता दें कि देवबंद की खानकाह पुलिस चौकी पर करीब दो साल पहले जनवरी 2020 में उस समय असगर अली की नियुक्ति हुई थी जब यहां जिले भर के आला अधिकारियों समेत पूरा प्रशासन डेरा जमा हुआ था, उस समय सीएए और एनआरसी जैसे कानूनों के खिलाफ ईदगाह के मैदान में देवबंद की महिलाओं का बड़ा विरोध प्रदर्शन चल रहा था।
इस दौरान खानकाह पुलिस चौकी की जिम्मेदारी असगर अली को सौंपी गई, जिन्होंने पूरी मेहनत लगन और बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करके लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई है। बीते दिन उनका ट्रांसफर थाना मिर्जापुर की बादशाहीबाग की पुलिस चौकी पर कर दिया गया।

उनके ट्रांसफर के बाद नगर के सम्मानित और सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने खानकाह पुलिस चौकी पहुंचकर फूल मालाओं से उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनकी देवबंद में दी जाने वाली सेवाओं को की जमकर तारीफ की। 
इस अवसर पर मोहल्ला खानकाह के सभासद डॉक्टर असलम अली ने कहा कि दो साल में असगर अली ने पुलिस फ्रेंडली रूप में जो सेवाएं यहां दी हैं उसे जनता हमेशा याद रखेगी। उन्होंने कहा कि असगर अली ने बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र को सुरक्षित बनाया और फ्रेंडली रूप से पुलिस का बेहतरीन परिचय दिया, उनकी सेवाओं को देर तक देवबंद की जनता और क्षेत्र के लोग याद रखेंगे। असगर अली के जाने के बाद अनुज पंवार को खानकाह पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश