रामपुर मनिहारान से टिकट की उम्मीद के साथ बसपा का साथ छोड़कर लोक दल में शामिल हुई सभासद सुधा गांधी।

रामपुर मनिहारान से टिकट की उम्मीद के साथ बसपा का साथ छोड़कर लोकदल में शामिल हुई सभासद सुधा गांधी।
देवबंद: नगर पालिका की सभासद सुधा गांधी और उनके पति समाजसेवी अजय गांधी ने समर्थकों के साथ बसपा का साथ छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। रालोद जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम के समक्ष उन्होंने जनपद मुख्यालय पर संगठन की सदस्यता ग्रहण की। 

रविवार को अजय गांधी ने बताया कि वह राजनीति समाज सेवा के उद्देश्य से करते हैं। लेकिन पिछले कई वर्षोंं से यह देखा जा रहा था कि बसपा आलाकमान से लेकर जिला स्तरीय नेता भी गरीब मजदूरों व किसानों के लिए कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। जिससे साफ है कि बसपा अपने एजेंडे से हट गई और पार्टी के नेता भी लग्जरी राजनीति करने लगे। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से गरीब और किसानों की लड़ाई लड़ती रही है। यही वजह है कि उन्होंने समर्थकों संग इसकी सदस्यता ग्रहण की है। साथ ही यह भी कहा कि यदि पार्टी रामपुर मनिहारान से उनकी पत्नी सुधा गांधी को प्रत्याशी बनाती है तो वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। रालोद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व प्रधान सोमप्रकाश, दिलशाद चौधरी, आलम अंसारी, आलोक कुमार तेजियान, सोनू सिंघल, शुभम मित्तल, विचारदास, मो. इस्लाम आदि समर्थन शामिल रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश