सपा सांसद आजम खान की विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग।

सपा सांसद आजम खान की विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद व पूर्व मंत्री आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा करने की मांग की है।
आज़म खान ने अपनी अर्ज़ी में कहा है कि राज्य सरकार जानबूझकर उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी कर रही है, ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा सके। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आज़म खान ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर उनकी लंबित बची तीन बेल अर्ज़ी पर सुनवाई में देरी कर रही है।

बीबीसी हिंदी की खबर के अनुसार, आज़म खान ने याचिका में कहा है, "राज्य ने बची हुई तीन जमानत अर्ज़ी की कार्यवाही में देरी के लिए हर संभव कोशिश की है, ताकि याचिकाकर्ता को 10 फ़रवरी से लेकर 7 मार्च तक यूपी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान क़ैद रखा जाए और व अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल न हो सकें।"
उल्लेखनीय है कि आज़म खान पर रामपुर में भैंस चोरी समेत 78 से अधिक मुकदमें दर्ज थे. इनमें से ज़्यादातर मामले ज़मीन कब्ज़ाने, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने, रंगदारी मांगने जैसे मुकदमे शामिल हैं।
ये सभी मुक़दमे साल 1982 से लेकर 2019 तक दी गई तमाम तहरीरों के आधार पर दर्ज किए गए थे. कुछ ही दिन पहले आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म जेल से बाहर आए हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश