पीएम मोदी ने भाजपाइयों को दिया जीत का मंत्र, देवबंद में अलग अलग स्थानों पर सुना गया जनचौपाल कार्यक्रम।
देवबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जन चौपाल वर्चुअल कार्यक्रम के जरीए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। देवबंद विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाकर भाजपाइयों ने मोदी जी उद्गार सुने।
नगर के दून वैली स्कूल, गांव रणसुरा, तल्हेड़ी खुर्द और बडग़ांव के शिमलाना में भाजपाइयों ने बड़ी बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन सुने। शिमलाना गांव में विधायक बृजेश सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, बडग़ांव मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध त्यागी, सुधीर राणा, विकास कुमार, अजय राणा आदि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार यूपी में तेजी से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंच रहा है। दून वैली पब्लिक स्कूल में विधानसभा प्रभारी करूणेश नंदन गर्ग समेत भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, रविंद्र चौधरी, राकेश गांगुली, विपिन गर्ग, अरुण गुप्ता, वैभव अग्रवाल, रमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments