उत्तर प्रदेश में सात, पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में एक एक जबकि मणिपुर में दो चरणों में होगा चुनाव।

उत्तर प्रदेश में सात, पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में एक एक जबकि मणिपुर में दो चरणों में होगा चुनाव।
नई दिल्ली: शनिवार को मुख्य चुनाव आयोग सुशील चंद्रा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है, सभी पांचों राज्यों में 7 चरणों में चुनाव होंगे यूपी में पांच चरणों में जबकि  पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में वहीं मणिपुर में दो चरणों में यह चुनाव समाप्त किया जाए कराए जाएंगे।

यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं। सात राज्यों के लिए मतदान सबसे पहले 10 फरवरी को शुरू होगा। 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगा।

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए ये घोषणा की है। यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। सभी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। यूपी में 14 फरवरी को दूसरा और 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा।
 उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को वोटिंग होगी।  पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक साथ 14 फरवरी को मतदान होगा। मणिपुर में दो चऱणों में मतदान होगा, जो 27 फरवरी और 3 मार्च को कराया जाएगा।

चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई भी चुनावी रैलियों या प्रचार से जुड़े नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जिलाधिकारी या निर्वाचन अधिकारी फैसला कर सकते हैं। उन्हें आगे और रैली करने से रोका जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

देश