बड़ी संख्या में विधायकों की टिकट काटने की तैयारी में भाजपा, दिल्ली में जारी है आलाकमान की बैठक।

बड़ी संख्या में विधायकों की टिकट काटने की तैयारी में भाजपा, दिल्ली में जारी है आलाकमान की बैठक।
लखनऊ: विधानसभा चुनाव इस समय हर पार्टी के केंद्र में है. सत्तासीन भाजपा में भी इस समय उथल पुथल चल रही है. किसे कहां से टिकट मिलेगा और कौन उम्मीदवार टिकट के लायक नहीं है, इस पर लगातार चर्चा हो रही है. इस कड़ी में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस बार भाजपा में बड़ी संख्या में टिकट कटेंगे. दरअसल दिल्ली में इस समय पार्टी की ओर से टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है. खबर है कि इस बार भाजपा के मौजूदा 50 से ज्यादा उम्मीदवारों का टिकट कट सकता है. इस बार आला कमान काफी बड़ी संख्या में टिकट काटने की तैयारी में है. उम्मीदवारों का लेखा जोखा उनके सामने है. ऐसे में वे गणित बैठाकर उन सभी उम्मीदवारों का टिकट काट रहे हैं जिन पर दांव खेलने से निराशा हो सकती है।
बताया जा रहा है बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को टिकट संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गई है, साथ ही पार्टी दागदार और आपराधिक छवि वाले विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है।
इस बीच लगातार भाजपा के विधायकों के इस्तीफों की खबरें भी आ रही हैं. इस पर भाजपा के आला नेताओं का कहना है कि केवल वे ही विधायक पीछे हट रहे हैं, जिन्हें लग रहा है कि उनका टिकट कट जाएगा. दरअसल इन उम्मीदवारों को आशंका है कि उनके काम के दम पर जब विश्लेषण होगा तो निश्चित तौर पर उनका टिकट कट जाएगा, इसलिए ये लोग पहले से ही इस्तीफा देकर पार्टी से हट रहे हैं. साथ ही बड़े नेताओं का यह भी मानना है कि लोग योगी सरकार की कार्यप्रणाली से खुश हैं. उनसे जनता को किसी तरह की नाराजगी नहीं है. लेकिन कुछ विधायक हैं, जिनसे लोकल स्तर पर जनता परेशान है या नाराज है।
उधर, खबरें आ रही हैं कि आने वाले दिनों में कई और विधायक पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए भाजपा किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. खबरों के अनुसार पार्टी में अंदर ही अंदर नाराज नेताओं को मनाने की कोशिशें भी की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश