आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सख्त हुआ प्रशासन, देवबंद में उतारे राजनीतिक दलों के होर्डिंग पोस्टर।
देवबंद: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन एक्शन मूड में आ गया है। शनिवार शाम में ही प्रशासन की टीम सडक़ों पर उतर पड़ी और राजनैतिक दलों के बैनर, पोस्टर व होर्डिंग उतारने का कार्य शुरू किया।
शनिवार की दोपहर आचार संहिता लागू होने के साथ ही एसडीएम दीपक कुमार और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर अभियान छेड़ दिया। नगर के सुभाष चौक, मजनूवाला रोड समेत विभिन्न चौक-चौराहों, बाजारों व हाईवे किनारे लगे राजनीति दलों के बैनर, पोस्टर व होर्डिंग उतारे। प्रशासन ने चेताया कि यदि किसी ने भी आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तहसील में 2750 लोगों को मुचलका में पाबंद किया गया। जबकि नागल व देवबंद में करीब 40 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
समीर चौधरी।
0 Comments