सीएचसी और नवाज गल्र्स स्कूल समेत विभिन्न स्कूल कालेजों में हुआ छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन, देवबंद में 596 किशोरों को लगा टीका।

सीएचसी और नवाज गल्र्स स्कूल समेत विभिन्न स्कूल कालेजों में हुआ छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन, देवबंद में 596 किशोरों को लगा टीका।
देवबंद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग किशोरों का टीकाकारण करने में जुट गई है। शनिवार को टीम ने कई स्कूल कालेजों में शिविर लगाकर 596 किशोरों का वैक्सीनेशन किया। एसडीएम ने मौके पर पहुंच वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी के साथ-साथ दर्जन भर इंटर कालेज मे वैक्सीनेशन शिविर लगाया। जिसमें 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का वैक्सीनेशन किया गया। नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में छात्राओं को वैक्सीनेशन का महत्व बताते हुए उनका टीकाकरण किया गया। इस दौरान 70 छात्राओं का वैक्सीनेशन किया गया। प्रख्यात शायर एवं स्कूल प्रबंधक डा. नवाज देवबंदी ने विद्यार्थियों से ही नहीं आमजन से भी कोरोना टीकाकरण कराने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य फौजिया खान ने बताया कि 110 छात्राओं में से 70 छात्राओं ने बारिश के बीच स्कूल पहुंच कोरोनारोधी टीका लगवाया। इसी बीच एसडीएम दीपक कुमार भी स्कूल पहुंचे और वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। 
विभिन्न स्कूल कालेजों के अलावा सीएचसी में 596 किशोरों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। सीएचसी प्रभारी अजय कुमार त्यागी ने बताया कि किशोरों का वैक्सीनेशन तेजी के साथ किया जा रहा है। रविवार को भी कालेजों में विशेष सत्र चलाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश