सपा को बड़ा झटका- मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल।

सपा को बड़ा झटका- मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी को बुधवार को बड़ा झटका लगा है सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, फिलहाल उनके लखनऊ से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस है. सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने सहमति नहीं दी है।
अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पार्टी का हाथ थामने के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपर्णा यादव ने कहा कि "मैं प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित रही हूं. स्वच्छ भारत जैसे बीजेपी के अभियानों से हमेशा प्रभावित रही हूं. मेरे लिए राष्ट्रधर्म सबसे ज़रूरी है और मैं उसी राह पर निकली हूं।"
वहीं संवाददाता सम्मेलन में मौजूद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "समय-समय पर अपर्णा यादव ने जो अपने विचार मीडिया के सामने रखे हैं वो विचार मुझे भाजपाई ही लगते थे, वो बीजेपी परिवार के लिए उपयुक्त नेत्री हैं. बहुत दिनों से चल रही चर्चा के बाद आज उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फ़ैसला किया है. मैं उनका स्वागत करता हूं।"

UP Assembly Election 2022

Post a Comment

0 Comments

देश