फ्रूट मंडी के प्रधान सुलेमान फारूकी को मिला सद्भावना अवार्ड।
देवबंद: आपसी सद्भाव बढ़ाने एवं सामाजिक कार्यों के लिए देवबंद फ्रूट मंडी के प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुलेमान फारूकी आढ़ती को सद्भावना अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। इस सम्मान पर नगरवासियों ने सुलेमान फारूकी का स्वागत किया है।
देवबंद फ्रूट मंडी के प्रधान सुलेमान फारूकी आढ़ती ने बताया कि रामपुर मनिहारान में मौलाना कलीम एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड मिला है। सुलेमान फारूकी को सम्मान मिलने पर हर्ष जताते हुए डा. राशिद वफा व हाजी अदनान फारूकी ने कहा कि सुलेमान फारूकी ने हमेशा आपसी सद्भाव को बढ़ाने के लिए र्का किया है। साथ ही वह सामाजिक सेवा के कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। उनकी इस सेवा के एवज में सुलेमान फारूकी को मिला यह सम्मान उनका नहीं बल्कि पूरे नगर का सम्मान है।
फारूकी को सद्भावना अवार्ड मिलने पर नौशाद फारूकी, मोहम्मद नसीम, हाजी अदनान फारूकी, हाजी खालिद फारूकी व रिजवान आढ़ती आदि ने हर्ष जताया है।
समीर चौधरी।
0 Comments