उमेर मदनी को टिकट दिए जाने से मजलिस कार्यकर्ताओं में रोष, जताया विरोध।

उमेर मदनी को टिकट दिए जाने से मजलिस कार्यकर्ताओं में रोष, जताया विरोध।
देवबंद: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के द्वारा देवबंद से मौलाना उमेर मदनी को उम्मीदवार बनाए जाने से एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता मदनी को टिकट दे जाने का विरोध जता रहे हैं।

मंगलवार को मजलिस के स्थानीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उमेर मदनी को टिकट दिए जाने का विरोध जताते हुए कहा कि मजलिस ने कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिया है जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी कोई सलाह मशवरा नहीं लिया गया। 
मजलिस के नेता मोहतशिम और अजीम पधान ने कहा कि हमारा विरोध पार्टी से नहीं है बल्कि पार्टी के उन पदाधिकारियों से है जिन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बगैर किसी मशवरे के यह टिकट दिया है।
उन्होंने कहा कि देवबंद में पार्टी को खड़ा करने में उन्होंने अहम रोल अदा किया है और वह भी टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से उन सेभी कोई बात नहीं की गई जिसको लेकर नगर के कार्यकर्ताओं और नेताओं में पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ रोष पनप रहा है। 
गौरतलब है कि सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के द्वारा जारी की गई 6 उम्मीदवारों की सूची में देवबंद से उमेर मदनी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को भी यहां गहरा झटका लगा था।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश