थीथकी की निवासी जीशान हैदर की मौत के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने सर्किल ऑफिसर सहित पुलिसकर्मियों को किया तलब।

थीथकी की निवासी जीशान हैदर की मौत के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने सर्किल ऑफिसर सहित पुलिसकर्मियों को किया तलब।
देवबंद: पुलिस की छापेमारी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई शिया समुदाय के व्यक्ति की मौत का मामला पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को दस्तावेजों के साथ दस फरवरी को आयोग के समक्ष ने उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

बीती चार सितम्बर की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव थीतकी में पुलिस गोकशी की सूचना पर छापामारी करने गई थी। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में पैर में गोली लगने से गांव के ही जीशान हैदर नकवी घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने देबवंद सीएचसी में भर्ती कराया था। लेकिन देर रात ही जीशान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने जीशान के के हाथ में मौजूद तमंचे से ही उसके पेर में गोली लगने की बात कही थी। जबकि इस मामले में मृतक की पत्नी अफरोज ने तीन उपनिरीक्षकों सहित 13 पुलिसकर्मियों पर पति को घर से बुलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया था और इस सम्बंध में केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग समेत पुलिस के आला अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद प्रकरण की जांच मुजफ्फरनगर एसपी सिटी और सहारनपुर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। प्रकरण में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग आरोपी पुलिसकर्मियों को पहले भी तलब कर चुका है। अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने सहारनपुर एसएसपी को पत्र भेजकर पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत मामले से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों को दस जनवरी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश