बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में भारी गिरावट, देवबंद सहित पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू।
देवबंद: शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को दिनभर जारी रहने से तापमान में गिरावट आई है और ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश होने से जहां कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही और लोगों को भारी परेशानी हुई। वहीं, बारिश के चलते जन-जीवन भी अस्त व्यस्त बना रहा। बारिश के चलते लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे।
शुक्रवार की देर रात शुरू हुई बारिश शनिवार को दिनभर जारी रही। बारिश के चलते ठंड में इजाफा हुआ और लोग मोटे मोटे गर्म कपड़ों में लिपटे रहे।
उधर, बारिश से नगर के मोहल्ला बड़जियाउलहक, दारुल उलूम रोड, रविदास मार्ग और मोहल्ला नेचलगढ़ समेत निचले इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी हुई। कमोबेश यही स्थिति देहात क्षेत्र में भी रही। सडक़ों पर कीचड़ होने से भी जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बारिश के चलते गन्ना कटाई का कार्य भी बाधित रहा और किसानों के सामने पशुओं के लिए चारा आदि का संकट खड़ा रहा। वहीं, सब्जी उत्पादक किसानों कालूराम, नौमान, रवि कुमार, आदिल व अमरीश आदि के मुताबिक टमाटर समेत अन्य सब्जियों की फसलों को बारिश से नुकसान पहुंचा है। इससे सब्जियों के महंगा आने की संभावना है। त्रिवेणी चीनी मिल की मौसम वैधशाला के इंचार्ज सुभाष वर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 22 से लुढक़कर 18 डिग्री और न्यूनतन 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुक्रवार की रात्रि से शनिवार की शाम पांच बजे तक 65 मिमी. बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। रविवार को भी बारिश होने की संभावना है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments