अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज “ सपा की 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से बीजेपी का हुआ बल्ब फ़्यूज।”

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज “ सपा की 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से बीजेपी का हुआ बल्ब फ़्यूज।”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मगंलवार को अलीगढ़ में विदुयत परियोजना का लोकार्पण किया, उन्होंने कई योजनाओं का शिलायन्स भी किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए उन पर सरकारी पैसे की बंदरबांट का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए दावा किया, “ सपा के ‘300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री और सिंचाई बिजली मुफ़्त’ की घोषणा के बादभाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है।”
समाजवादी पार्टी ने हाल में एलान किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी इस घोषणा पर सवाल उठा रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को एक रैली में कहा था कि जो बिजली ही नहीं दे सके वो बिजली के बिल को मुफ़्त कैसे करेंगे?

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश