अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की ओर से आयोजित प्रोग्राम में दी गई अल्पसंख्यकों के अधिकारों की जानकारी।
सहारनपुर: ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल जिला सहारनपुर की ओर से अल्पसंख्यकों के बीच जागरूकता पैदा करने और उनके अधिकारों को मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के शीर्षक से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर जामिया रहमत घघरोली में आयोजित इस कार्यक्रम में काउंसिल के जिला अध्यक्ष मौलाना डॉ अब्दुल मलिक मुगीसी ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे संविधान द्वारा अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकार बहुत ही बेमिसाल हैं, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अधिकार अल्पसंख्यकों तक नहीं पहुंचते हैं। वे इस भयग्रस्त राजनीति से बाहर निकलना चाहते हैं और स्वतंत्र रूप से जीना चाहते हैं। हमें इन अधिकारों की रक्षा और उनको हासिल करने के लिए अपने प्रयासों को तेज करना चाहिए। शिक्षा के बारे में अल्पसंख्यकों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है जिसके लिये मिलकर काम करना होगा।
कार्यक्रम में डॉ इरशाद, रियासत، कारी आसिफ, कारी सोबान, मुफ्ती तारिक, मौलाना दिलनवाज, कारी असजद, कारी अजवद, हाफिज अहकाम, अब्दुल बातिन आदि मौजूद रहे।
DT Network
0 Comments