बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, बीजेपी और सपा पर बरसे बसपा नेता, देवबंद विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार के नाम की घोषणा।

बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, बीजेपी और सपा पर बरसे बसपा नेता, देवबंद विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार के नाम की घोषणा।
देवबंद: बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने मंगलवार को बसपा के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि बंगाल सहित अन्य राज्यों में हुए चुनाव में मिली हार के बाद ही केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए। उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध को देखते हुए यदि पहले ही कानूनों को वापस ले लिए जाते तो आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की जान बच जाती।

मंगलवार को मंगलौर पुलिस चौकी स्थित एक सभागार में आयोजित सम्मेलन में शमशुद्दीन राईन ने कहा कि जो जख्म मोदी सरकार ने किसानों को दिए हंै वह कभी भरने वाले नहीं है। कहा कि किसानों के फायदे के लिए नहीं बल्कि खुद को बचाने के लिए माफी मांगी है। और किसान माफी का ड्रामा समझ रहे हैं। क्योंकि अब किसान इनको माफ कर फिर से वोट देकर चोट खाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार न नौजवानों की हैं और न ही किसानों की। बल्कि यह सिर्फ कुछ एक औद्योगिक घरानों की हैं और उन्हीं के लिए काम करती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी से न पहले बसपा पर कोई फर्क पड़ा ओर न ही अब पड़ेगा। बहुजन समाज पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बहनजी को छोड़कर जाने वाला नहीं है।
जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, सांसद फजुलर्रहमान, देवबंद विधानसभा प्रभारी राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक राज सिंह माजरा, रविंद्र मोल्हू ने भी विचार रखे। सम्मेलन में राजकुमार, बिजेंद्र कश्यप, विकास कुमार, नरेश गौतम, डा. मेघराज, महमूद अली, अजब सिंह, वेदपाल और राजपाल कर्णवाल आदि मौजूद रहे।  

राजेंद्र चौधरी होंगे देवबंद विस से बसपा प्रत्याशी: राईन
बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने कहा कि राजेंद्र चौधरी को विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है और जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगी इन्हीं को यहां से चुनाव लड़ाया जाएगा। राईन की इस घोषणा के बाद बसपाईयों में हलचल मची हुई है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश