देवबंद पहुंचे पश्चिमी बंगाल के कैबिनेट मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी बोले हमने साबित किया बीजेपी को हराना असंभव नहीं है, यूपी के मुसलमानों को पश्चिम बंगाल के मुसलामनोंले से सबक लेना चाहिए।
देवबंद: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री मौलाना सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा कि बीजेपी को हराना असंभव नहीं है क्योंकि हमने बंगाल में यह करके दिखा दिया है और इसी एजेंडे को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल की प्रमुख ममता बनर्जी देशभर में जा रही है, आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर बीजेपी को केंद्र सरकार से बेदखल किया जाएगा। उन्होंने यूपी चुनाव में मुसलमानों से बंगाल के मुसलमानों से सबक लेने की बात कहते हुए कहा कि मुसलमानों को सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए सेकुलर पार्टियों का साथ देना चाहिए।
देश के मदरसों के सबसे बड़े संगठन राब्ता ए मदारिस ए इस्लामिया की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने देवबंद पहुंचे जमीअत उलमा ए हिंद पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष और ममता सरकार ने कैबिनेट मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी वर्तमान में देश की सबसे बड़ी ताकत कही जा रही हो लेकिन इत्तिहाद (गठबंधन) के साथ उसे भी हराया जा सकता है। दीदी यही संदेश लेकर विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश भी आ सकती हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दीदी उत्तर प्रदेश चुनाव में अपने प्रत्याशी भी उतार सकती हैं या फिर किसी सैक्यूलर संगठन को अपना समर्थन भी दे सकती हैं। कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी (दीदी) इस बात की कौशिश कर रही हैं कि तमात सैक्यूलर सियासी जमातें एकजुट होकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और सैक्यूलरिज्म की हिफाजत करें और बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दें। उन्होंने कहा कि अब यहां के सियासी दलों पर निर्भर है कि वह क्या रास्ता अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि एकजुट होकर भाजपा को हराया जा सकता है।
यूपी चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को पश्चिम बंगाल के मुसलमानों से सबक लेना चाहिए और धर्मनिरपेक्ष दलों का साथ देकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने में सहयोग करना चाहिए।
समीर चौधरी।
0 Comments