गृहमंत्री अमित शाह के प्रोग्राम को लेकर भाजपा के ही एक नेता सहित किसान नेताओं को किया गया नजरबंद।
देवबंद: सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की नींव रखने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रोग्राम को लेकर प्रशासन काफी सतर्क रहा, इसी के मद्देनजर देवबंद क्षेत्र में प्रशासन ने एक भाजपा नेता सहित कई किसान नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया।
किसान नेता जहां गन्ना मूल्य से संबंधित मांगों के प्रति सीएम को अवगत कराना चाहते थे वहीं भाजपा नेता दादरी में सीएम सम्राट मिहिर भोज प्रकरण में सीएम से खेद प्रकट करने का आह्वान करने जाना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें भी अपने ही आवास पर नजरबंद कर दिया।
विरेंद्र गुज्जर ने कहा कि यदि सीएम सम्राट मिहिर प्रकरण में खेद व्यक्त नहीं करते तो वह पीएम मोदी द्वारा आगरा में पगड़ी पहनाकर किए गए सम्मान को वापिस करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सम्राट गुज्जर के सामने पगड़ी का सम्मान नहीं रख सकते। वहीं पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देश पर देवबंद पुलिस ने गुरुवार को किसान नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया। यह पुलिस प्रशासन का उक्त कृत्य बेहद निंदनीय है।
समीर चौधरी।
0 Comments