देवबंद पहुंचने पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान।

देवबंद पहुंचने पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान।
देवबंद: सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील खान नदवी ने कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतें सक्रिय होने लगी है। इसलिए हमें समझदारी का परिचय देते हुए उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है।

गुरुवार को मोहल्ला बढ़ज़िया उल हक़ पर स्थित मदरसा जामिया हकीमुल इस्लाम में हुए अपने स्वागत समारोह बोलते हुए शकील खान ने कहा कि भाजपा सरकार हमें धर्म के नाम पर बांटकर सत्ता सुख भोग रही है। प्रदेश में जनता परिवर्तन चाही है और चारों ओर समाजवादी पार्टी की लहर है। जिसे देखते हुए भाजपा नेताओं ने जहरीले ब्यान देना शुरू कर दिए हैं। चुनावी माहौल बनाने के लिए सांप्रदायिक शक्तियां सक्रिय होने लगी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करने का आह्वान किया। इस दौरान कारी रहीमुद्दीन, मुफ्ती याद इलाही, हैदर अली, हाजी वाजिद अली, राव मसीउल्लाह, कारी सलीम, असद जमाल फैजी, कारी जैनउद्दीन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश