बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग की छापामारी, मचा हड़कंप, हजारों की वसूली की साथ काटे गए कनेक्शन।
देवबंद: एसडीएम दीपक कुमार के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के बड़े बिजली बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए विद्युत विभाग और प्रशासन की टीम ने दूसरे दिन भी छापामारी की। इस दौरान हजारों रुपये की वसूली की साथ ही विद्युत के बड़े बायदारों के कनेक्शन काटे गए। प्रशासन की कार्रवाई से बकायदारों में हडक़ंप मचा रहा।
बुधवार को अभियान के दूसरे दिन टीम ने छापामारी करते हुए विद्युत बकायादारों से 70 हजार 594 रुपये की वसूली की। टीम में शामिल अधिकारियों ने कई बकायदारों के कनेक्शन कटवाए और शीघ्र बकाया जमा करने को चेताया। इसके अलावा तहसील की टीम ने मनोरंजन कर के रूप में 5 हजार रुपये और स्टांप देय के रूप में 10 हजार रुपये की वसूली की।
तहसील और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के नगर में चलाए जा रहे अभियान से बकायादारों में हडक़ंप मचा हुआ है।
बता दें कि मंगलवार को भी टीम ने नगर में छापामारी कर कई बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे थे। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि तहसील के समस्त विविध देय के बड़े बकायदारों के खिलाफ शुरू किया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
समीर चौधरी।
0 Comments