प्रवीण तोगड़िया का विवादित बयान- दारुल उलूम देवबंद, तब्लीगी जमात और जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर लगे प्रतिबंध।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भारत में गृहयुद्ध की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अगर सरकार दारुल उलूम देवबंद, तब्लीगी जमात और जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर प्रतिबंध नहीं लगाती है, तो देश में गृहयुद्ध छिड़ जाएगा। प्रवीण तोगड़िया ने हरिद्वार में एक समारोह के दौरान यह बात कही। हिंदुत्ववादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि करोड़ों सालों में पहली बार हिंदू आबादी घट रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो 50 साल में हिंदू आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी। आबादी को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाना चाहिए, नहीं तो हिंदुत्व की बात कर रुक जाना चाहिए।
तोगड़िया ने प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उन्हें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर नहीं बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर चाहिए।
तोगड़िया ने मांग की कि सरकार को करीब एक लाख हिंदू मठों और मंदिरों को अपने निगरानी से आज़ाद कर देना चाहिए उन्होंने सवाल किया कि जब किसी चर्च या मस्जिद को तहवील में नहीं लिया गया तो केवल हिंदू मंदिर ही तहवील में क्यों हैं। उन्होंने कहा कि पहले देश में सेक्युलर बनने की होड़ होती थी लेकिन अब हिंदू बनने की होड़ है. गौरतलब है कि तोगड़िया पहले विहिप में थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना संगठन अंतर राष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाया।
0 Comments