बागपत में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देवबंद क्षेत्र की बेटी ने सिल्वर मेडल जीतकर किया नाम रोशन।

बागपत में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देवबंद क्षेत्र की बेटी ने सिल्वर मेडल जीतकर किया नाम रोशन।
देवबंद: बागपत में हुई अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में होनहार खिलाड़ी निशी रानी ने रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर विजेता खिलाड़ी का सम्मान किया गया।

बागपत में आयोजित हुई दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भुवनपुर गांव निवासी निशी रानी ने 52 से 54 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया था। इसमें निशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। शुक्रवार को सिल्वर मेडल जीतने वाली प्रतिभागी निशी रानी का तल्हेड़ी बुजुर्ग स्थित सोमदत्त शर्मा डिग्री कालेज में सम्मान किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक बृजभूषण शर्मा ने निशि रानी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां भी खेल में क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्रामीण मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश