राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और धार्मिक व शैक्षणिक संस्थानों में दी गई जनरल बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि।

राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और धार्मिक व शैक्षणिक संस्थानों में दी गई जनरल बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि।
देवबंद:  राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा व जवानों के विमान दुर्घटना में शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने देवी मेला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच मोमबत्तियां जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। भाजयुमो नगर अध्यक्ष शुभम त्यागी व नगर उपाध्यक्ष शिवम शर्मा ने कहा कि बिपिन रावत ने भारतीय सेना को दुनिया की श्रेष्ठ सेनाओं में से एक बनाया। महामंत्री आकाश पुंडीर, उपाध्यक्ष रणजीत, दिव्यांशु कश्यप, देवराज कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, मोहल्ला नेचलगढ़ में हुई अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में विमान हादसे के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने कहा कि हमने एक शूरवीर योद्धा को खो दिया है। संरक्षक अमित तायल, सुलभ सिंघल, अमित माहेश्वरी ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गाकर बिपिन रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अखिलेश बंसल, विनय बंसल, गौरव, मनीष मित्तल, अमित बंसल, कार्तिक सिंघल, पुनीत गर्ग मौजूद रहे। आरके पब्लिक स्कूल में स्टाफ व छात्रों द्वारा सीडीएस विपिन रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर चेयरमैन राजेश चौहान, डा. कुलदीप राणा, प्रधानाचार्य एके सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश