महिला का जेठ पर दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, दहेज से नाखुश पति ने दिया तलाक, पुलिस ने पति को भेजा जेल।
देवबंद: अदालत के आदेश पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिालाफ दहेज उत्पीड़न और जेठ के खिलाफ चाकू से भयभीत कर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने अदालत में साक्ष्य पेश कर बताया कि उसका विवाह वर्ष 2020 में गागलहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी शहदाब के साथ हुआ था। पीडिता ने अदालत को बताया था कि दान दहेज से नाखुश ससुराली नाखुश थे और उसके पति को कारोबार कराए जाने को पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। पीडिता के मुताबिक मजबूरी जताने पर उसके जेठ ने मौका देख उसके कमरे में आकर चाकू गर्दन पर रख उसके साथ दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो बनाली। उसने अदालत को बताया कि जब उसने यह बात पति, सास और जेठानी को बताई तो उसे वीडियों वायरल करने की धमकी देते हुए खामौश रहने को कहा गया। पीडिता के मुताबिक बीती 10 सितंबर को ससुरालियों को मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने गुरुवार को पति शहदाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
समीर चौधरी।
0 Comments