सपाइयों ने काले दिवस के रुप में मनाया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस, बीजेपी पर लगाया अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप।

सपाइयों ने काले दिवस के रुप में मनाया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस, बीजेपी पर लगाया अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप।
देवबंद: कासमी कालोनी में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष राव मसीह उल्लाह के नेतृत्व में दर्जनों सपा अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया गया।
 इस अवसर पर राव मसीउल्लाह ने यह भी कहा है उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के साथ नाइंसाफी की गई उनको उनका हक सही तरीके से नहीं दिया गया, चाहे वह मदरसा शिक्षकों हो या मदरसा बोर्ड में आने वाली तमाम योजनाओं से लेकर वे शिक्षामित्र सभी के साथ भेदभाव किया गया। आज समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष के आह्वान पर काला दिवस मनाने किया।
उन्होंने कहा है कि आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के 2 महीने बाद ही अल्पसंख्यकों के अधिकारों को जो दबाने का काम किया था उनको सरकार दोबारा काम शुरू करेगी और नए विकास नई योजनाओं का लाभ मिलेगा। अखिलेश यादव वन मैन आर्मी की तरह उत्तर प्रदेश में सरकार चलाएंगे। गुंडाराज से मुक्ति दिलाई जाएगी और प्रदेश में खुशहाली, भाई चारे के साथ प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम होगा। इस अवसर पर सपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

 समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश