मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर युवाओं ने ईवीएम मशीन द्वारा डाले सैंपल वोट।
देवबंद: विधानसभा क्षेत्र कई मतदान केंद्रों पर बुधवार को ईवीएम मशीन के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों से ईवीएम मशीन पर सैंपल वोट डलवाकर उसकी सत्यता को जांचा गया।
एसडीएम दीपक कुमार ने कई मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वहां ईवीएम मशीन को चलाकर मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम ने खेड़ामुगल और हाशिमपुरा में 18-19 साल की आयु के छात्र-छात्राओं को भी ईवीएम मशीन से मतदान करने जानकारी दी गई। लोगों ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर उसकी सत्यता को परखा। ग्रामीणों में ईवीएम मशीन से सैंपल वोट डालने को उत्सुकता देखने को मिली। एसडीएम ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि समस्त विधानसभा क्षेत्र में लोगों को ईवीएम मशीन के साथ मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
समीर चौधरी।
0 Comments