देवबंद में शिवर लगाकर पात्र लोगों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड।
देवबंद: जनकपुरी मोहल्ले में रविवार को कैंप का आयोजन कर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
जनकपुरी स्थित सीरियावली गली में राजकुमार गर्ग के आवास पर आयोजित हुए कैंप में 85 लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाए। कैंप आयोजक एवं भाजपा मीडिया विभाग के जिला सहसंयोजक राजेश सिंघल ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के हित में ढेरों योजनाएं चलाई हुई है। आयुष्मान कार्ड के लाभ बताते हुए उन्होंने कहा कि जहां इससे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा वहीं, लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ पहुंचेगा।
भाजपा नगर महामंत्री राममोहन सैनी ने बताया कि गोल्डन कार्ड आयुष्मान योजना के तहत बनाए जा रहे हैं। उन्होंने पात्र लोगों से अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने का आह्वान किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments