रेलवे के सुपरवाईजर पर चार बदमाशों ने लाठी डंडों से बोला हमला, घायल अवस्था में मेरठ रेफर, मामला दर्ज।

रेलवे के सुपरवाईजर पर चार बदमाशों ने लाठी डंडों से बोला हमला, घायल अवस्था में मेरठ रेफर, मामला दर्ज।
देवबंद: रेलवे लाइन का निरीक्षण करने जा रहे रेलवे विभाग के सुपरवाइजर व उनके ड्राईवर को बाइक सवार चार लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घटना के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

रविवार की सुबह दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने रेलवे विभाग के सुपरवाइजर आशीष पर उस समय हमला बोल दिया जब वह अपनी कार में सवार होकर जड़ौदाजट अंडरपास से गुजर रहे थे। हमलावरों ने उनके ड्राईवर राजकुमार के साथ भी जमकर मारपीट की। आशीश के मुताबिक हमलावर पहले ही अंडरपास के निकट खड़े थे। जैसे ही उनकी गाड़ी वहां पहुंचे तो उक्त लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया इससे पहले की वह कुछ समझ पाते उक्त लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह व उनका ड्राईवर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में सूचना पर पहुंचे साइट मैनेजर ओम सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।
घटना की बाबत पुलिस को तहरीर दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही हमलावरों को दबोच कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश