आग पीड़ित रोहिंग्यों की मदद के लिए आगे आया यूनाइटेड फॉर ह्यूमैनिटी संगठन, बांटे गर्म कपड़े، झुग्गियां बनाने में भी करेंगे सहयोग।

आग पीड़ित रोहिंग्यों की मदद के लिए आगे आया यूनाइटेड फॉर ह्यूमैनिटी संगठन, बांटे गर्म कपड़े، झुग्गियां बनाने में भी करेंगे सहयोग।
नूंह मेवात: (आमिर हुसैन मेवाती) मेवात के जिला नूंह में दो दिन पहले रोहिंग्या बस्ती में लगी अचानक भयानक आग में करीब 32 झुग्गियां जलकर राख हो गई, उसके बाद से लगातार प्रशासन और स्थानीय सामाजिक संगठन उनकी मदद में जुटे हुए हैं, जहां एसडीएम ने घटना के बाद अस्थाई रूप से उनके लिए कैंप बनाए वही जमीअत उलमा ए हिंद लगातार उनकी मदद के प्रयास में लगी हुई है, उधर रविवार को दिल्ली के सामाजिक संगठन यूनाइटेड फॉर ह्यूमैनिटी ने भी नूंह पहुंचकर पीड़ितों की मदद की।
गौरतलब है कि रोहिगिंया निवासियों की झुग्गियों के निर्माण कर फिर से बसाने की सख्त जरूरत है। इस सिलसिले में जमीअत उलमा नूंह ने सभी 32 झुग्गियों की छत के लिए सीमेंटेड टीन देने का फैसला किया है। टीन के अलावा बाकी झुग्गि का निर्माण का समाधान की अभी भी समाधान बाकी है। 
इस अवसर पर कालिज एंव दिल्ली केे कॉलेज एंव युनिवर्सिटी स्टूडेंट्स छात्रों का संगठन युनाइटेड फौर हुमयूनयुटी के छात्रों ने दौरा किया। उन्होंने बताया कि छात्र सदस्यों को जेसे ही मेवात में बसे रोहिंगियांओं की झुग्गियों में आगजनी की सूचना मिली तो तूंरत कासिम उस्मानी एंव तस्नीम जफर की सरबराही में 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल मेवात पहुंचा। यह प्रतिनिधि मंडल मेवात के सक्रिय समाजी कार्यकर्ता और जमीअत उलेमा हिंद गुरुग्राम व मेवात के पुर्व महासचिव मौलाना साबिर कासमी की रहनुमाई में फिरोजपुर नमक चंदेनी रोड़ स्तिथ आग पीड़ित रोहिगिंया कैम्प पहुंचा। जहां गांव के सरपंच डॉ हनीफ एंव साबिर कासमी के साथ आग पीड़ित रोहिंगियां कैम्प के हालात और स्तिथि का जायजा लिया, जिस के बाद छात्र संगठन की टीम ने सैंकड़ों की संख्या सभी 32 आग पीड़ित परिवार के सदस्य बच्चे बड़े और महिलाओं के लिए गर्म कपड़े वितरण किए।
इस अवसर पर कासिम उस्मानी और तस्नीम सफर व उनके साथियों ने दो झुग्गियों का निर्माण फौरी तौर पर कराया साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में छात्र संगठन युनाइटेड फौर हुमयूनयुटी और भी काम करने का प्रयास करेगा। 
इस अवसर पर अब्दुल्ला जफर, मौहम्मद फुरकान, हम्माद नदीम, हसीब अहमद आदि मौजूद रहे।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश