बेअदबी की घटनाओं पर सिख फोरम ने जताया रोष, बताया हिंदू-सिख दंगे कराने के प्रयास की साजिश।

बेअदबी की घटनाओं पर सिख फोरम ने जताया रोष, बताया हिंदू-सिख दंगे कराने के प्रयास की साजिश।
देवबंद: दरबार साहिब अमृतसर व कपूरथला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप की बेअदबी के प्रयास पर उत्तर प्रदेश सिख फोरम (रजि.)ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए इसे हिंदू सिख दंगे कराने के प्रयास की साजिश बताया है। फोरम ने केंद्र सरकार से बेअदबी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। 
रविवार को रेलवे रोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में फोरम के चेयरमैन मनमोहन सिंह ने कहा कि पंजाब में एक के बाद एक गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं हो रही है। लेकिन पहले अकाली दल सरकार और अब कांग्रेस सरकार का इसको लेकर ढुलमुल रवैया ऐसे असमाजिक तत्वों के हौंसले बढ़ा रहा है। दोनों सरकारों की बेअदबी मामलों को लेकर नीति उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।

महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि देश व धर्म विरोधी ताकतें गुरु साहिब की बेअदबी के द्वारा हिंदुओं व सिखों में दंगे कराकर देश का माहौल खराब करना चाह रही है। पंजाब के चुनाव के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही है लेकिन राज्य सरकार इनको रोकने व दोषियों के आकाओं को पकड़ने में नाकाम है। उन्होंने केंद्र सरकार से बेअदबी मामलों की जांच सुरक्षा एजेंसियों से कराने व दोषियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की मांग की। 
इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, डॉ गुरदीप सिंह सोढ़ी, हरपाल सिंह कपूर, अवतार सिंह, लाडी कपूर, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, सर्वजीत सिंह धीर, शुशविन्दर पाल सिंह टोनी, दिलबाग सिंह,राजेश अनेजा, राजपाल नारंग, हरविंदर सिंह बेदी आदि मौजूद थे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश