यूपी चुनाव को टालने और चुनावी रैलियों पर तुरंत पाबंदी लगाने का इलाहाबाद हाईकोर्ट का पीएम मोदी से आग्रह।

यूपी चुनाव को टालने और चुनावी रैलियों पर तुरंत पाबंदी लगाने का इलाहाबाद हाईकोर्ट का पीएम मोदी से आग्रह। 
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर करोना महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है और नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश में पैर फैलाने शुरू कर दिए जिस की रोकथाम के लिए सरकारें कहीं बड़े कदम उठा रही है।
एक तरफ जहां सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को सरकार सीमित कर रही है वही मध्य प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।
उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश चुनाव टालने और रैलियों पर रोक लगाने पर विचार करने को कहा है।
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्‍ली में समीक्षा बैठक की, जिसमें नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता और तमाम उपाय करने पर जोर दिया गया। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राज्य जिला स्तर पर स्वास्थ्य,व्यवस्था की मज़बूती को सुनिश्चित करें।
बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूपी चुनाव टालने और रैलियों पर तुरंत पाबंदी लगाने का का आग्रह किया है। दरअसल, हाईकोर्ट के जज शेखर यादव ने आग्रह करते हुए कहा है कि जान है तो जहान है। यूपी चुनाव 1 से 2 महीने टाले जाएं। चुनावी रैलियों पर फौरन पाबंदी लगे, कोर्ट ने एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आग्रह किया।

कोविड के मामलों में वृद्धि की आशंकाओं के बीच मध्यप्रदेश भर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू होगा क्योंकि देश भर में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने की बात कही है. मध्‍य प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने ऐहतियात के तौर पर सख्‍त उपाय लागू करने का फैसला लिया है।

Post a Comment

0 Comments

देश