प्रदेश स्तर पर चमका स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का छात्र, शानदार प्रदर्शन के कारण अंडर14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों में हुआ सिलेक्शन।

प्रदेश स्तर पर चमका स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का छात्र, शानदार प्रदर्शन के कारण अंडर14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों में हुआ सिलेक्शन।
देवबंद: देवबंद के स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्र ने प्रदेश प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए गए ट्रायल प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अंडर14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों में अपना स्थान बनाया। छात्र की इस कामयाबी पर स्कूल प्रबंधन और उसके परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्र अयान गौर का ट्रायल प्रतियोगिता में शानदार बॉलिंग के दम पर अंडर 14 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों में चयन हुआ है।
स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने बताया कि यूपीसीए द्वारा आयोजित की गई ट्रायल प्रतियोगिता में उनके स्कूल के छात्र अयान गौर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर चयनकर्ताओं ने उसका अंडर 14 आयु वर्ग के खिलाड़ी के रूप में चयन किया है।

बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश से कुल 120 खिलाडिय़ों का चयन यूपीसीएके जूनियर समिति के चयनकर्ता द्वारा किया गया है। उन्होंने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है और सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर अकरम सैफी और एसडीसीए टीम का शुक्रिया अदा किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य बहारुल इस्लाम ने अयान की उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए उसके परिजनों को बधाई दी है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश