दर्जनों गांवों की हजारों घरौनियों का हुआ वितरण, घरौनियों के माध्यम से रख सकेंगे गांवों में आबादी भूमि का हिसाब।

दर्जनों गांवों की हजारों घरौनियों का हुआ वितरण, घरौनियों के माध्यम से रख सकेंगे गांवों में आबादी भूमि का हिसाब।
देवबंद: स्वामित्व योजना के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन कर तहसील के 64 गांवों की 13 हजार 334 घरौनियों का वितरण किया गया।

गुरुवार को खंड विकास कार्यालय सभागार मे आयोजित हुए कार्यक्रम में एसडीएम दीपक कुमार ने घरौनियों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020 में की गई थी। वर्ष 2025 तक देशभर के समस्त गांवों में यह योजना लागू करने का लक्ष्य है। तहसील देवबंद में 237 में से 164 गांवों में योजना के अंतर्गत सर्वे हो चुका है और 64 गांवों की घरौनी तैयार हो चुकी है। बताया कि जिस प्रकार कृषि भूमि का रिकार्ड खतौनी के रूप में रहता है जबकि गांवों में आबादी की भूमि का लोगों के पास कोई रिकार्ड नहीं होता था। लोग गांव में आबादी की भूमि की न तो हैसियत बनवा सकते थे न ही वह ऋण ले सकते थे। लेकिन मोदी सरकार द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आबादी की भूमि का रिकार्ड घरौनी के रूप में जारी करने का निर्णय लिया गया। घरौनियों के माध्यम से ग्रामीण अपनी आबादी की भूमि पर ऋण व हैसियत तो बनवा ही सकता है साथ ही इसकी सहायता से भूमि विवाद भी समाप्त होंगे।

Post a Comment

0 Comments

देश