उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर उलेमा ने जताई कड़ी नाराजग, कहा हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद के नाम पर राजनीति करती है बीजेपी।
बता दें कि बुधवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गए एक ट्वीट को लेकर उलेमा में कड़ा रोष पाया जा रहा है। मौर्या ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "अयोध्या-काशी में मंदिर निर्माण जारी है अब मुथरा की तैयारी है"
उप मुख्यमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए इत्तेहाद उलमा-ए-हिंद के उपाध्यक्ष मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि चुनाव से पूर्व बीजेपी को जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है। इसलिए वह फिर से मंदिर मस्जिद का मुद्दा उछाल रही है। डिप्टी सीएम को इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता है। उन्हें चाहिए कि जो उनका नारा था सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर उस नारे पर खरा उतरें। लेकिन बीजेपी सरकार जिन नारों और मुद्दों को लेकर आई थी, उन नारों और मुद्दों पर जरा भी अमल नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि बीजेपी को चुनाव से पूर्व जमीन खिसकती नजर आ रही है इसलिए उसने हिंदू मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करनी शुरु कर दी है। कहा कि अब देश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। बता दें कि डिप्टी सीएम ने प्रयागराज से ट्वीट किया था कि अयोध्या-काशी में मंदिर निर्माण जारी है अब मुथरा की बारी है। जिसको लेकर काफी हलचल मची हुई है।
समीर चौधरी।
0 Comments