अल्पसंख्यकों के हक के लिए सिर्फ कांग्रेस ही कर रही जद्दोजहद, प्रियंका गांधी की मुरादाबाद रैली को सफल बनाने के लिए अमरोहा पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी।

अल्पसंख्यकों के हक के लिए सिर्फ कांग्रेस ही कर रही जद्दोजहद, प्रियंका गांधी की मुरादाबाद रैली को सफल बनाने के लिए अमरोहा पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी। (सालार ग़ाज़ी)
युवा कांग्रेसी नेता ख़ुशतर मिर्ज़ा का क़द बढ़ा गए इमरान।
अमरोहा: इण्डिया कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी आगामी 2 दिसंबर को मुरादाबाद में होने जा रही प्रियंका गांधी की रैली के प्रचार प्रसार के लिए और अमरोहा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में चलने का आह्वान करने के लिए यहां पहुंचे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा "अल्पसंख्यक समुदाय के हक के लिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही जद्दोजहद कर रही और संसद से लेकर सड़क तक विशेषकर मुसलमानों की आवाज को बुलंद कर रही है। सभी अमरोहा वासियों से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में मुरादाबाद पहुंचकर रैली को सफ़ल बनाएं।"
प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस और कार्यक्रम संयोजक चौधरी खुशतर मिर्ज़ा ने कहा "ज़िला व शहर कांग्रेस कमेटी की कयादत में कल अमरोहा जिले से 100बसें रैली स्थल की ओर रवाना होगी.. पिछले 10 दिनों से सभी कार्यकर्ता रैली की सफलता के लिए दिलों जान से मेहनत कर रहे हैं"।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी ने की और संचालन पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव इक़बाल अहमद खां ने किया।

सालार ग़ाज़ी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश