अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं की 72 किलोमीटर से अधिक अकेले यात्रा पर लगाई पाबंदी, दिए यह दिशा निर्देश।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं की 72 किलोमीटर से अधिक अकेले यात्रा पर लगाई पाबंदी, दिए यह दिशा निर्देश।
काबुल: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं की अकेले यात्रा पर नई पाबंदी लगाई है, तालिबान सरकार ने आदेश दिया है कि 72 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा महिलाएं अकेली नहीं कर सकती हैं। साथ ही टैक्सी वालों से कहा गया है कि अकेली महिलाओं को गाड़ी में ना बिठाएं।

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने महिलाओं को बिना पुरुषों के लंबी यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रविवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि जो महिलाएं लंबी दूरी की यात्रा करना चाहती हैं उनके साथ कोई नजदीकी पुरुष रिश्तेदार होना जरूरी है।
अफगानिस्तान के नैतिकता प्रसार व व्यसन रोकथाम मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक महिलाओं को अकेले लंबी यात्राएं नहीं करनी चाहिए। मंत्रालय ने वाहनों के मालिकों से भी कहा है कि जिन महिलाओं ने सिर ना ढक रखा हो, उन्हें सवारी ना करने करने दें। मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक अकीफ मुहाजिर ने कहा, "72 किलोमीटर से ज्यादा लंबी यात्रा करने वाली महिलाओं को सवारी नहीं मिलनी चाहिए, अगर उनके साथ कोई करीबी रिश्तेदार नहीं है।” मुहाजिर ने स्पष्ट किया कि यह करीबी रिश्तेदार पुरुष होना चाहिए।
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इन निर्देशों की आलोचना की है। इससे पहले भी तालिबान सरकार ऐसे कई आदेश जारी कर चुकी है जिनमें महिला अधिकारों की कटौती की गई है।

Post a Comment

0 Comments

देश