200 करोड़ की बरामदगी के साथ कारोबारी पीयूष जैन भी गिरफ्तार, यूपी में जीएसटी छापेमारी में अब तक की सबसे बड़ी दौलत।

200 करोड़ की बरामदगी के साथ कारोबारी पीयूष जैन भी गिरफ्तार, यूपी में जीएसटी छापेमारी में अब तक की सबसे बड़ी दौलत।
कानपुर: आयकर विभाग द्वारा कन्नौज के बड़े परफ्यूम कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद 200 करोड़ की बरामदगी के साथ पीयूष जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज सहित अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापे मारी में बरामद करोड़ों की रकम को गिनने के लिए कई मशीनों की मदद लेनी पड़ेगी थी और इनकम टैक्स विभाग की टीम पिछले कई दिनों से लगातार नगदी को गिनने में लगी हुई थी। इसके बाद रविवार को कारोबारी पीयूष जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले को लेकर यूपी में सपा और बीजेपी समेत कई दलों के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिला था। आईटी और डीजीजीआई की ज्वाइंट टीम ने कन्नौज के बड़े परफ्यूम बिजनेसमैन पीयूष जैन के कानपुर समेत कई ठिकानों पर छापा डालकर ये नकदी पकड़ी थी। कानपुर में ही पीयूष जैन के घर से 177 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग की टीम उनके घर के सदस्यों को लेकर कन्नौज भी गई थी. बताया गया है कि घर से नकदी के बाद अब सोना बरामद हुआ है। यूपी में जीएसटी की छापेमारी में पहली बार इतनी बड़ी दौलत मिली थी, जिसे देखकर अधिकारी भी भौंचक रह गए थे। इन नोटों की गिनती के लिए करेंसी काउंटिंग मशीनें मंगाई गई थीं। नोटों को बक्से में भरकर रखा गया और उन्हें फिर सील करने की कवायद पिछले कुछ दिनों से चल रही थी, ये केस जीएसटी चोरी और अघोषित संपत्ति से भी जुड़ा है।

कौन हैं पीयूष जैन
पीयूष जैन मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं. उनके पास कन्नौज में एक घर, परफ़्यूम फ़ैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप है। इसके अलावा मुंबई में भी उनका एक घर है और एक शोरूम भी है. उनकी कंपनियां मुंबई में रजिस्टर भी हैं।
अधिकारियों के मुताबिक़, पीयूष जैन क़रीब 40 कंपनियों के मालिक हैं. जिनमें से दो मिडिल ईस्ट में भी हैं. हालांकि वह मुख्य रूप से इत्र व्यापारी के तौर पर ही जाने जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश