पानीपत: (आमिर हुसैन मेवाती) देश के मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की हरियाणा पंजाब हिमाचल व चंडीगढ़ इकाई का पानीपत के सनौली में चुनाव हुआ, जिसमें सनौली निवासी मौलाना मोहम्मद हारून क़ासमी 159 वोटों से अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के केन्द्रीय कार्यालय से आए पांच चुनाव प्रभारियों की मौजूदगी में चुनाव अमन व शांति के साथ संपन्न हुआ। जिसमें मौलाना मोहम्मद हारून क़ासमी को 571 वोट मिले जबकि मौलाना मोहम्मद खालिद क़ासमी को 412 वोट प्राप्त हुए।।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह सुबह वोट डालने से पहले एक बार आपसी राय मशवरा से चुनें जाने का उलेमा द्वारा भरसक प्रयास किया गया। जिस को मौलाना मौहम्मद खालिद कासमी ने सिरे से खारिज करते हुए नकार दिया जिस के बाद 9:30 से वोट डालने का कार्य शुरू किया गया। जो 2:45 तक निरन्तर चला
चुनाव में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के मेवात सहित सभी जिलों से वोटरों ने जौश खरोश के साथ भाग लिया। मौलाना साबिर कासमी मौलाना मौहम्मद इलियास झिमरावट, मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी और मौलाना वलियुदीन वली शिमाली ने इस जीत को हक़ और इंसाफ और सच्चाई की जीत क़रार दिया, जबकि मौलाना मोहम्मद हारून क़ासमी ने जीतने के बाद कहा कि वह अब हरियाणा पंजाब सहित चारों राज्यों में बसने वाले सर्व समाज के हित के लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर मौलाना सईद अमीनी मालब, मौलाना मुमताज़ क़ासमी शिमला, मौलाना असगर, मौलाना अम्बाला मौलाना इलियास क़ासमी, मुफ्ती इरतिकाउल हसन, मालेर कोटला मुफ्ती खलील, हाफ़िज़ इंतज़ार, मौलाना मोहम्मद जावेद नदवी, मौलाना मोहम्मद साबिर क़ासमी, क़ारी याक़ूब और कारी मौलाना शब्बीर पाटखौरी मौलाना हुसैन हिरवाडी ।डॉ मौलाना रफीक आजाद। मौलाना अब्दुल सत्तार रब्बानी। मौलाना लूकमान हसनपुर। सईदुज़्ज़मां आदि ने चुनाव अमन शांति से संपन्न होने पर जमिअत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी का शुक्रिया अदा किया।
DT Network
Sameer Chaudhary
0 Comments