पूर्व सभासद अजय गांधी के आवास पर बसपा प्रत्याशी चौधरी राजेंद्र सिंह का स्वागत बोले इस बार देवबंद से होगा बीजेपी का सफाया।

पूर्व सभासद अजय गांधी के आवास पर बसपा प्रत्याशी चौधरी राजेंद्र सिंह का स्वागत, बोले इस बार देवबंद से होगा बीजेपी का सफाया।
देवबंद: देवबंद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी राजेंद्र सिंह का मोहल्ला रविदास मार्ग में स्थित पूर्व सभासद अजय गांधी के आवास पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने कहा कि इस बार देवबंद से बीजेपी का सफाया होगा।
रविवार को बसपा प्रत्याशी चौधरी राजेंद्र सिंह पूर्व सभासद अजय गांधी के आवास पर पहुंचे, इस दौरान पूर्व सभासद अजय गांधी और उनकी पत्नी व सभासद सुधा गांधी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने चौधरी राजेंद्र सिंह का स्वागत किया।
इस अवसर पर चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार देवबंद विधानसभा से बीजेपी का सफाया होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है यही कारण है कि आगामी विधानसभा में उनकी जीत पक्की है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका टिकट होते ही बीजेपी आधे पर आ गई है जिससे साफ हो गया है कि इस बार देवबंद से बसपा उम्मीदवार ही विजय होगी।

इस अवसर पर नेपाल सिंह प्रधान, डॉ सुभाष चंद्रा, सोनू सिंघल, वैभव चौधरी, श्याम शर्मा, अनुज जैन, सुभाष जैन, वसी अंसारी, आलम अंसारी, दिलशाद चौधरी, सलीम अंसारी, अरविन्द कासिमपुर, सोनू मोबाईल वाले, विचारदास, विजन चौधरी, फ़ज़लदीन पहलवान, ललित जाटव आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश