लोकप्रिय नेता और पूर्व सांसद चौधरी मुनव्वर हसन को उनकी 13वीं बरसी पर याद कर की गई दुआ ए मगफिरत।
देवबंद: सबसे से कम उम्र में भारतीय लोकतंत्र में चारो सदनों लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद के सदस्य रहे और वर्ल्ड ऑफ गिनीज बुक मे अपना नाम दर्ज कराने वाले लोकप्रिय नेता चौ.मुनव्वर हसन की 13वीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया और उनके लिए दुआ ए मगफिरत की गई।
इस अवसर पर पूर्व सभासद सिकंदर अली ने कहा कि 10 दिसम्बर 2008 को आगरा से दिल्ली लौटते वक्त एक सड़क दुर्घटना में लोकप्रिय नेता और पूर्व सांसद चौ.मुनव्वर हसन की मौत के साथ वीरता के युग का अंत हो गया था और गरीब मजलूम वर्गों की आवाज हमेशा के लिए चुप हो गयी थी।
उन्होंने कहा कि चौ.मुनव्वर हसन आज भी जनता के दिलो में जिंदा है उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता है क्योंकि आज तक जनता के बीच कोई मुनव्वर हसन का कोई विकल्प नही बन पाया है और आज भी उनकी कमी का अहसास जनता को होता है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य साबिर प्रधान, हाजी जिंदा हसन, बिजेंद्र सिंह, डॉ.शहजाद हसन, बबलू कुमार, हुसनैन गौड़ प्रधान, शमीम प्रधान, हसीन अंसारी,फारुख अली, सलमान कुरैशी, शहजाद मलिक प्रधान, शमशाद पहलवान, चौ.मुर्सलीन सभासद आदि ने चौधरी मुनव्वर हसन को याद करते हुए उनकी जिंदगी और सेवाओं पर प्रकाश डाला और उनके लिए दुआ ए मगफिरत की।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments