राकेश टिकैत ने ओवैसी को बताया बीजेपी की मदद करने वाला बेलगाम सांड, कहा हैदराबाद में ही बांध कर रखो।

राकेश टिकैत ने ओवैसी को बताया बीजेपी की मदद करने वाला बेलगाम सांड, कहा हैदराबाद में ही बांध कर रखो।
हैदराबाद: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत लगातार ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साध रहे हैं, अब राकेश टिकैत ने गुरुवार को हैदराबाद पहुंचकर ओवैसी के गढ़ में असदुद्दीन ओवैसी को बेलगाम सांड बताते हुए कहा के वह बीजेपी की मदद करते हैं, उन्हें हैदराबाद और तेलंगाना में ही बांध कर रखो।
हैदराबाद में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आपके यहां का एक बगैर नाथ वाला बेलगाम सांड बीजेपी की मदद करने के लिए पूरे देश में घूम रहा है, वह बयान कुछ देता है जबकि करता कुछ और है, उसको यहीं बांध कर रखो और हैदराबाद व तेलंगाना के बाहर ना जाने दो। वह देश में सबसे ज्यादा बीजेपी की मदद करता है। उसको यहां से बाहर मत जाने दो। वह बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है। उसको बांध कर यहीं रखो। उसको हैदराबाद तेलंगाना से बाहर मत निकलने दो।'
टिकैत ने आगे कहा, ''वह वहां जाएगा तो बीजेपी की मदद करेगा। यह पूरे देश को पता है। उसको बांधकर रखो। बेलगाम सांड है। ज्ञान कुछ और देगा, वह तोड़मरोड़ कर काम करते हैं। वह ए और बी टीम हैं दोनों। सब देश की जनता जानती है।''

गौरतलब है कि राकेश टिकैत लगातार एआईएमआईएम के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमलावर हैं, वह उन्हें बीजेपी का मददगार बताने के साथ साथ उन पर तंज और प्रहार कर रहे हैं।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश