स्वामी नरसिंहानंद ने दारुल उलूम पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रशिक्षण सेंटर पर कहा " देश में कहीं नहीं बनने दिए जाएंगे ऐसे सेंटर"।

स्वामी नरसिंहानंद ने दारुल उलूम पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रशिक्षण सेंटर पर कहा " देश में कहीं नहीं बनने दिए जाएंगे ऐसे सेंटर"।
देवबंद: देवबंद क्षेत्र के गाँव केंदुकी में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा बनाये जा रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण सेंटर के विरोध में एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि भी पहुंचे और उन्होंने जमीयत उलेमा ए हिंद और विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद को निशाना बनाया, इतना ही नहीं उन्होंने दारुल उलूम देवबंद जैसी संस्था पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर केंदुकी गांव में ही नहीं बल्कि देश मे कहीं भी नहीं बनने दिए जाएंगे। उन्होंने हिन्दू समाज से जनसंख्या वृद्धि का आह्वान किया।

रविवार को केंदुकी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्वामी नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि देश और हिंदुओं को नुकसान पहुंचाने की गरज से इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर तैयार किए जा रहे है। यदि केंदुकी गांव में बनने वाले आतंकवाद प्रशिक्षण शिविर को रोका नहीं गया तो यह देश के लिए नासूर साबित होगा। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं लोगों को समझाने आया था, कल अगर मुख्यमंत्री  बदल गए तो दूसरा मुख्यमंत्री आकर इसको बनवा देगा। 
दारुल उलूम देवबंद पर निशाना साधते हुए नरसिंहानंद ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद की अगुवाई में आज इस्लाम के जिहादी संपूर्ण देश को गृहयुद्ध में झोकने की तैयारी कर चुके हैं। यह भी कहा कि धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को दुहाई देने वाले अच्छी तरह से समझ ले कि यह देश हिंदुओं के कारण ही धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक है। अगर यहां हिंदू खत्म हो गया तो यह देश न तो लोकतांत्रिक रहेगा और न ही धर्मनिरपेक्ष। कहा कि अपने अस्तित्व और बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए हिंदुओं को स्वयं ही आगे आना पड़ेगा वरना इराक, सीरिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान की तरह इस्लामी जिहादी हिंदुओं की इस अंतिम शरण स्थली को भी समाप्त कर देंगे। 

नरसिंहानंद ने कहा कि अगर देश में अपना वजूद कायम रखना है तो हिंदुओं को जनसंख्या वृद्धि पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि वह सन्यासी जरूर है लेकिन लडऩे के लिए पैदा हुए है। ऐसे में हिंदू समाज को जहां उनकी जरूरत होगी वह उनके साथ खड़े नजर आएंगे। 

किया है मामला।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी) द्वारा केंदुकी गांव में 25 एकड़ भूमि खरीदकर वहां स्काउट ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के साथ आसपास के हिंदू समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध के कारण इस समय स्काउट गाइड सेंटर के निर्माण कार्य पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई हुई है। क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करके एक शिकायती पत्र सौंपा था।

भारी संख्या रही पुलिस फोर्स
केंदुकी गांव में हुए नरसिंहानंद गिरि के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। कार्यक्रम स्थल के आसपास कई थानों की फोर्स तैनात रही। साथ ही आरआरएफ के जवान भी तैनात रहे। एडीएम-एफ राजेश मिश्रा, एसपी देहात अतुल शर्मा, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ नीरज सिंह आदि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश