फोटो जर्नलिस्ट "शहज़ाद उस्मानी" की याद में आँखों के मुफ्त कैंप का आयोजन, डा. नवाज देवबंदी बोले इस तरह के शिविर से होता है गरीबों को लाभ।

फोटो जर्नलिस्ट "शहज़ाद उस्मानी" की याद में आँखों के मुफ्त कैंप का आयोजन, डा. नवाज देवबंदी बोले इस तरह के शिविर से होता है गरीबों को लाभ। 

देवबंद: सामाजिक संस्था नजर व कासमी मानव सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शहजाद उस्मानी की स्मृति में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 300 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें निःशुल्क औषधि व चश्मों का वितरण किया गया। 

रविवार को मोहल्ला खानकाह में लगे शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध शायर डा. नवाज देवबंदी, उमैर उस्मानी, डा. शमशाद, संस्था अध्यक्ष नजम उस्मानी व ट्रस्ट के चेयरमैन ताहिर हसन शिबली ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। शिविर में डा. असमा मलिक, डा. एनुलहक व डा. साकिब आदि ने लगभग 300 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें औषधि व चश्मों का वितरण किया। साथ ही उन्हें आंखों की बीमारियों से बचाव को उपाय बताए। डा. नवाज देवबंदी ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों से गरीब लोग लाभांवित होते हैं और इससे बहुत पुण्य भी मिलता है। 

नजम उस्मानी व ताहिर हसन शिबली ने कहा कि संस्था समय समय पर चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को बेहतर उपचार मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। कहा कि सभी संपन्न लोगों को चाहिए कि वह समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आएं ताकि गरीब व बेसहारा लोगों की मद्द की जा सके। इसमें डा. यासिर शाह, डा. फसीह सिद्दीकी, नबील उस्मानी, माहिन हसन शिबली, शाहनवाज उस्मानी, मो. जमा, अब्दुल्ला उस्मानी, दिलशाद, डा. नासिर शाह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश